भाजयुमो ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

बाड़मेर - भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सवाई कुमावत की अध्यक्षता व नगर अध्यक्ष भरत शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार शाम जिला मुख्यालय के स्थानीय सुभाष चौक में कश्मीर के उरी में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

    जिला प्रवक्ता अजय आचार्य ने बताया की चौक पर मोमबत्ती जलाकर व दो मिनट का मौन धारण कर कार्यकर्ताओ द्वारा भगवान से प्रार्थना की गई। उसके बाद वहाँ कार्यकर्ताओ द्वारा वन्देमातरम, भारतमाता की जय, जहाँ शहीद हुए मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है, शहीदों तुम अमर रहो, जैसे नारे लगाये गये।

इस दौरान भाजपा नेता अमृतलाल जैन, जिला प्रवक्ता तनेराज सिंह गहलोत, नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष चौखाराम लेघा, जिला मंत्री दानसिंह राठौड़, भाजपा नगर महामंत्री रमेश सिंह इन्दा, रमेश शर्मा, आईटी संयोजक जीतू मालू, भाजयुमो नगर महामंत्री स्वरूप सिंह पंवार, रमेश भंसाली, पार्षद श्याम पूरी, बांका राम, किशन बोहरा, कैलाश आचार्य, मोहन राईका, पवन शर्मा, प्रवीण चौधरी,  गौरव खत्री, चन्द्रप्रकाश सैन,  जोगेन्द्र आचार्य, महेंद्र शर्मा, सुनील राठी, शिवलाल कुमावत सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Comments