बाड़मेर - भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आज से जिलाध्यक्ष सवाई कुमावत के नेतृत्व में पुरे जिलेभर में चीन व चाईनीज वस्तुओ के विरोध में प्रदर्शन किये जायेगे।
जिला प्रवक्ता अजय आचार्य ने बताया की सभी दुकानों पर भाजयुमो पदाधिकारी स्वय जा कर व्यापारियो को समझा कर चीन व चाईनीज वस्तुओ का व्यापार नहीं करने का निवेदन करिगे। ये कार्यक्रम दीपावली के पांच दिन पूर्व तक चलेगा इसके साथ ही सभी जिलेवासियों को भी जागरूक किया जायेगा की वह मात्र इण्डिया की बनी वस्तुओ का उपयोग करे व बाहरी वस्तुओ का त्याग करे। चीन व चाईनीज वस्तुओ के विरोध के लिए संगठन के कई रणनीतियां तैयार की है जो आगामी दिनों में जिलेभर में की जायेगी।
दैनिक भास्कर व राजस्थान पत्रिका न्यूज़
Comments
Post a Comment