बीमार गौ माता को पहुँचाया पथमेड़ा गौ चिकित्सालय

बाड़मेर -- शिव मंडल के कोटड़ा गाँव में काफी समय से एक गौ माता बीमार थी जिसकी जानकारी बुधवार सुबह राष्ट्रीय गौ सेवा संघ मंडल अध्यक्ष जेठूसिंह मौखाब व महामंत्री मूलाराम आचार्य को मिलने पर तत्काल कोटड़ा के पास के निवासी गौ भक्त राजूराम  व पेमाराम शिव को निर्देश दिए की वह गौ माता को तुरन्त जिला मुख्यालय ले जाये।  जहाँ राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के जिला अध्यक्ष ललित दायमा व जिला संरक्षक हरीश सिंह महाबार के नेतृत्व में मुख्यालय के पथमेड़ा गौ चिकित्सालय ले जाकर ईलाज चालू करवाया गया। इस दौरार मार्गदर्शन कमेटी सदस्य अजय आचार्य,मुस्ताक खान,चन्द्रवीर सिंह सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता राहुल हिन्दू ने दी।

Comments

Post a Comment