आचार्य बने प्रदेश महामंत्री
बाड़मेर - आचार्य (महाब्राह्मण) समाज प्रदेश कार्यकारणी युवा मोर्चा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सतीश आचार्य (जयपुरिया) ने नियुक्ति पत्र जारी कर भाजयुमो जिला प्रवक्ता अजय आचार्य को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया। व जोधपुर संभाग में समाज के युवाओ को जोड़ कर जोधपुर संभाग में जिलो के अध्यक्षो के नाम प्रदेश को देने व संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए। इस नवनियुक्ति पर बाड़मेर समाज में ख़ुशी की लहर!
दैनिक भास्कर व राजस्थान पत्रिका न्यूज़
Comments
Post a Comment