गौ माता का ईलाज करवाया

राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के जिलाध्यक्ष ललित दायमा के नेतृत्व में बाड़मेर के जाटा वास से सोमवार को एक बीमार गाय माता व उसके छोटे से गौ पुत्र को पंथ मेड़ा चिकित्सालय ले जाकर ईलाज चालू करवाया गया। तथा उसको वही पंथ मेड़ा गौशाला में भर्ती करवाया गया। इस दौरान प्रदेश सचिव अजय आचार्य, विक्रम नागौरी, सहित पंथ मेड़ा चिकित्सालय के डॉ व  कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments