आचार्य समाज की बैठक संपन्न

*आचार्य समाज की बैठक संपन्न*

बाड़मेर - आचार्य समाज की आम बैठक रविवार को समाज के सामुदायिक भवन में समाज अध्यक्ष राणामल आचार्यसमाज के सरंक्षक ईश्वरलाल आचार्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

      समाज प्रवक्ता अजय आचार्य ने बताया कि बैठक में 6 अप्रैल को समाज की ओर से निर्मित रामेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम करने पर चर्चा हुईआयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों बनाई गईसचिव प्रेम आचार्य ने गत वर्ष के अभिषेक कार्यक्रम का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस दौरान कोषाध्यक्ष दिलीप आचार्य ने अभिषेक कार्यक्रम के दौरान होने वाली विभिन्न कार्यक्रम की रूप रेखा बताईकार्यक्रम में संबोधित करते हुए सरंक्षक ईश्वरलाल आचार्य ने सामाजिक कार्यक्रमो में नशा रोकने की बात की। इस दौरान बालिका शिक्षा पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान रामस्वरूप आचार्य, पुरुषोत्तमलाल, कैलाश आचार्य, पूर्व पार्षद रमेश कुमार, आईदान, अशोक आचार्य, दामोदर, दलपत दायमा, दिलीप आचार्य, सहित कई वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर नरसिंह दास, सम्पतराज, बाबूलाल, राणाराम मिश्रा, नरपत नागौरी सहित कई समाज के लोग मौजूद रहे।

Comments