हाथ ठेला चलाने वालों की समस्या

यु.आई.टी चैयरपर्सन ने सुनी हाथ ठेला चलाने वालों की समस्या

बुधवार शाम हाथ ठेला चलाने वाले आम नागरिक अपनी समस्या लेकर यु.आई.टी चैयरपर्सन डॉ प्रियंका जी चौधरी के पास पहुँचे।
    डॉ साहब ने सभी हाथ ठेला चलाने वालों के साथ बात कर उनकी समस्या सुनी और तुरन्त उनका सहयोग किया। सभी हाथ ठेला चलाने वाले लोगो के मन में एक ही बात रही हमारी बात को सुनने वाली और हर गरीब की सहयोग करने वाली डॉ प्रियंका जी चौधरी को ही अगला बाड़मेर विधायक बनाना है।

अब एक ही नारा एक ही बात अबकी बार बाड़मेर में प्रियंका राज

      अजय आचार्य
जिला प्रवक्ता भाजयुमो

Comments