बाड़मेर - आचार्य समाज बाड़मेर की शुक्रवार शाम आचार्य समाज के मुख्य सभा - भवन में सम्पन हुई।
आचार्य समाज बाड़मेर प्रवक्ता अजय आचार्य ने बताया कि मीटिंग में अखिल भारतीय आचार्य समाज धर्मशाला पुष्कर के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजेंद्र आचार्य (बेलवा वाले) का समाज सरंक्षक ईश्वरलाल आचार्य व अध्यक्ष राणामल आचार्य द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। मीटिंग में अध्यक्ष पद प्रत्याक्षी राजेंद्र आचार्य ने अपने घोषणा पत्र की मुख्य बाते समाज के लोगो के बीच प्रस्तुत की स्वयं को समर्थन देने की बात कही। इस दौरान सुरेश आचार्य ने समाज बंधुओ को संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में समाज को आगे ले जाने के लिए अध्यक्ष प्रत्याक्षी की तरफ से आश्वासन दिया।
मीटिंग में समाज के सभी लोगो ने पुष्कर धर्मशाला के चुनाव के लिए अनिवार्य रशीद का पूरा विरोध करते हुए इसे हटाने की मांग की तथा समाज के प्रत्येक व्यक्ति समाज का वोटर है इसका समर्थन करते हुए वोटर की कोई अनिवार्य रशीद नहीं हो व मात्र 18 साल का डोकोमेन्ट होने की बात कही।
इस दौरान सम्पत राज, रामस्वरूप, नरसिंगदास, पुरुषोत्तमदास, पुखराज, नेमीचंद, कैलाश, तुलसीदास, पुखराज, प्रकाश, रमेश कुमार (पूर्व पार्षद), प्रेम, सुरेश (लाम्बिया), जगदीश, कस्तूरचंद, हेमंत, मनोज, राजेंद्र (गडरा) सवाई (भीमाणी) पंकज, जोगेंद्र, सहित सभी परिवार व सभी युवा लोगो ने राजेंद्र को समर्थन देने की बात कही। मंच का संचालन कैलाश आचार्य ने किया।
Comments
Post a Comment