गौ पुत्र के नाक से निकाला भवरिया

राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह पंवार व बजरंग दल जिला सह संयोजक जसवंत सिंह के नेतृत्व में रेलवे फाटक के पास सुथारों के पड़े में जाकर कर ढूंढ कर गौ माता के पुत्र के नाक से भवरिया को निकाला गया। इस दौरान RGSS प्रदेश सचिव अजय आचार्य, जिला महामंत्री एडवोकेट दानसिंह राठौड़, जोगेश आचार्य, सहित कई गौ भक्त मौजूद रहे।

Comments