बाड़मेर - जय माँ मोतियावाली पैदल यात्रा संघ द्वारा 31 तारीख को बाड़मेर से जसोल पैदल यात्रा संघ चौहटन रॉड स्थित माजीसा मंदिर से रवाना होगा।
संघ के नेतसिंह, व घनशयाम भार्गव, ने बताया शनिवार को रात्रि जागरण का आयोजन हुआ था जिसमे सैकड़ो की संख्या में भक्त उपस्थित हुए। संघ की कमिटी के सदस्य खुशालदास सायानी, जगदीश गिरी, राणसिंह, पपसिंह, राजूसिंह, श्रवण माली, दुर्गेश माली, प्रभु खत्री, हरिसिंह राठौड़, द्वारा संघ की तैयारी को लेकर जोरो शोरो से कार्य कर रहे है। इससे पहले संघ के पदाधिकारियो द्वारा यात्रा के स्थान का दौरा किया गया। यह जानकारी अजय आचार्य ने दी।
Comments
Post a Comment